भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन (5 सितंबर) भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने अपने छात्रों से जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जताई थी। देश के पहले उप-राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुमनी गांव में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। वे बचपन से ही किताबें पढ़ने के शौकीन थे और स्वामी विवेकानंद से काफी प्रभावित थे।
डॉ. राधाकृष्णन के जन्म उत्सव पर केंद्रीय विद्यालय हजरतपुर निम्नलिखित 2 गतिविधियों को आयोजित कर रहा है -
1. क्रॉसवर्ड पज़ल
2. ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी
उक्त दोनों गतिविधियाँ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से सम्बंधित हैं, सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से निवेदन है कि गतिविधियों में प्रतिभागिता कर राष्ट्र के महान शिक्षक को शत - शत नमन करें | प्रतिभागिता हेतु लिंक नीचे दिए गए है :
CROSSWORD PUZZLE TEACHER'S DAY
Pari
ReplyDeleteKumari