भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत शिक्षण तकनीकि एवं शिक्षा मे अनेक नवीन प्रक्रियाएं विकसित की जा रही हैं | इसी क्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने विद्यार्थियों को सीखने-सिखाने के लिए ई लर्निंग संसाधन (E-Learning Material) का शुभारंभ किया है | इस स्टडी मैटेरियल को ई-जादुई पिटारा (e-Jaadui Pitara) का नाम दिया गया है | जादुई पिटारे में बच्चों के लिए खिलौने, कठपुतलियां, दिलचस्प कहानियां बच्चों की अपनी मातृभाषा में उपलब्ध कराई जा रही हैं | खेल,चित्रकला, नृत्य और संगीत आधारित शिक्षा भी जादुई पिटारा का हिस्सा होंगे | जादुई पिटारा का उदेश्य बच्चों का समग्र विकास करना है एवं साथ ही शिक्षा का अर्थ मात्र पुस्तक ही नहीं है, बल्कि कई अन्य माध्यमों की सहायता से भी पढ़ाई कराने पर बल दिया गया है |
ई जादुई पिटारा मोबाइल एप्लिकेशन प्ले स्टोर से download किया जा सकता हैं -
ई-जादुई पिटारा के लिए क्लिक करें/ Click for e-Jadui Pitara
E Jadui Pitara Promotional Video
1. E Jadui Pitara Audio Jingle 1
No comments:
Post a Comment