देश के पहले उप-राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुमनी गांव में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। वे बचपन से ही किताबें पढ़ने के शौकीन थे और स्वामी विवेकानंद से काफी प्रभावित थे।
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन (5 सितंबर) भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। राधाकृष्णन भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे एवं उन्होंने अपने छात्रों से उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जताई थी।
डॉ. राधाकृष्णन के जन्म उत्सव पर केंद्रीय विद्यालय हजरतपुर निम्नलिखित 2 गतिविधियों को आयोजित कर रहा है -
1. क्रॉसवर्ड पज़ल - Crossword Puzzel
2. ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी - Online Quiz
उक्त दोनों गतिविधियाँ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से सम्बंधित हैं, सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से निवेदन है कि गतिविधियों में प्रतिभागिता कर राष्ट्र के महान शिक्षक को शत - शत नमन करें | प्रतिभागिता हेतु लिंक नीचे दिए गए है :
CROSSWORD PUZZLE TEACHER'S DAY
=====================================================================================
Author and Book Quiz : Teachers Day Activity
No comments:
Post a Comment