प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 14 अगस्त, 2021 को घोषणा की कि 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस (Partition Horrors Remembrance Day) के रूप में मनाया जाएगा।ब्रिटिश शासन से मुक्ति के साथ ही भारत का विभाजन हुआ था और पाकिस्तान अस्तित्व में आया था। धर्म के आधार पर भारत के विभाजन के पश्चात बड़े पैमाने पर हिंसा की घटनाएँ हुई, जिसके कारण लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा और असंख्य लोग हिंसा में मारे गये। उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है।
इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय हज़रतपुर एक ऑनलाइन "विभाजन की विभीषिका का वर्णन करती पुस्तकें " गतिविधि का आयोजन किया जा रहा है , सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की प्रतिभागिता वांछित है | गतिविधि में प्रतिभाग कर उनलोगों के संघर्षों और बलिदान को याद कर सच्ची श्रधांजलि प्रदान करें |
ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी में प्रतिभागिता हेतु क्लिक करें
No comments:
Post a Comment