09 जनवरी 2022 को गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को सिख गुरु के बेटों जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत को 'वीर बाल दिवस' के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर देशभर के स्कूल-कॉलेजों में निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं और अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है |
इसी क्रम में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हज़रतपुर द्वारा अनेक गतिविधियों के आयोजन कर रहा है |
निबंध लेखन :
कक्षा 4 - 6 = 1. मेरा प्रिय मित्र 2. मेरा प्रिय शिक्षक
कक्षा 6 - 8 = 1. मेरे जीवन का सपना
2. मेरा प्रिय देश भारत
3. गुरु गोविन्द सिंह जी के बालक
कक्षा 6 - 8 = 1. वीर बाल दिवस
2. देश की सीमाओं पर प्रहरी का जीवन
3. मेरे सपनों का भारत
कविताएँ = वीर बाल कविताएँ
यह एक राष्ट्रीय महत्त्व का कार्यक्रम है अतः सभी विद्यार्थियों से निवेदन है कि उक्त गतिविधि में प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सार्थक बनाएं |
सभी विद्यार्थी लिंक के माध्यम से अपनी गतिविधि प्रेषित (SUBMIT) कर सकते हैं -